दरभ्ंागा. नगर निगम ने बिजली बिल मद में पावर होल्डिंग कंपनी को 32 लाख 20 हजार 565 रुपये का भुगतान किया है. जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने नगर निगम के करीब डेढ़ दर्जन कनेक्शनों का बिल 40 लाख भेजा था. एसबीआइ आज बांटेगा पूअर होम मंे पाठ्य सामग्री दरभंगा. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से छह जनवरी को पूअर होम में नेत्रहीन बच्चों के बीच बे्रल पेपर (पठन सामग्री), खेल सामग्री एवं गर्म कपड़े वितरित किये जायेंगे. इसमें भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार पांडेय सहित कई बैंक अधिकारी भाग लेंगे. स्थापना दिवस पर समारोह दरभ्ंागा. पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 20वें स्थापना दिवस पर सोमवार को बेंता स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया. मुख्य यजमान दिलीप पूर्वे व अलका नुपूर थी. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी हरि सहनी एवं पतंजलि योग के जिला प्रभारी डॉ रामबहादुर कामत ने कहा कि स्वस्थ तन, स्वस्थ मन एवं स्वस्थ राष्ट्र की कामना करें. उन्होंने योग को ग्राम स्तर पर घर-घर पहुंचाने तथा स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद देव, पप्पू साह, रामकृष्ण साह, उमेश प्रसाद, अदिति राज, वंदना कुमारी, विभा कुमारी आदि ने विचार व्यक्त किये.
निगम ने बिजली बिल दिया 32 लाख
दरभ्ंागा. नगर निगम ने बिजली बिल मद में पावर होल्डिंग कंपनी को 32 लाख 20 हजार 565 रुपये का भुगतान किया है. जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने नगर निगम के करीब डेढ़ दर्जन कनेक्शनों का बिल 40 लाख भेजा था. एसबीआइ आज बांटेगा पूअर होम मंे पाठ्य सामग्री दरभंगा. भारतीय स्टेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement