10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में टारगेट में रहे शिक्षक

कई सदस्यों ने मांगी औचक निरीक्षण की रिपोर्ट गौड़ाबौराम . प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति की बैठक प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा विभाग का मामला जमकर छाया रहा. सदस्य हैदर ने कहा कि प्रखंड में कितने मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय है और कुल कितने शिक्षक हैं, इसकी सूची उपलब्ध करायें. […]

कई सदस्यों ने मांगी औचक निरीक्षण की रिपोर्ट गौड़ाबौराम . प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति की बैठक प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा विभाग का मामला जमकर छाया रहा. सदस्य हैदर ने कहा कि प्रखंड में कितने मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय है और कुल कितने शिक्षक हैं, इसकी सूची उपलब्ध करायें. उन्होंने सभी विद्यालयों में दयनीय स्थिति होने की बात कही. कसरौड़ बसौली के पंसस रंजीत झा ने बीडीओ से जवाब मांगा कि दिसंबर में तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण मे ंप्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोली के एचएम राम कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय बरदाहा के एचएम बौराम बीआसी में आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के नाम पर विद्यालय बंद पाया गया था. मुखिया विश्वमोहन झा ने सदन में बताया कि मध्य विद्यालय बसौली की शिक्षिका रिंकू कुमारी शिक्षा विभाग कार्यालय में प्रतिनियुक्त के नाम पर दरभंगा में रह रही हैं. इन शिक्षिका का वेतन भुगतान पर रोक लगाने का प्रस्ताव में पारित किया गया. बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की आरजीएफ, हमार गांव, हमारी योजना, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना सहत अन्य योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में उप प्रमुख मो इजहार, मुखिया मो मुसा, भानू चौधरी, बीडीओ खुर्शीद आलम, बीआरपी मो सईद, मुख्तार अंसारी, सीओ चंद्रशेखर सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें