21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया दूर का आश्वासन

/रफोटो फारवार्डेड :::::::::हायाघाट . ऑन स्पॉट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम के तहत विधायक अमरनाथ गामी शुक्रवार को श्रीरामपुर गांव पहुंच लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा़ ग्रामीणों के आग्रह पर गांव के मुख्य जगहों पर दो चापाकल, हवासा चौक से मुंशी मांझी के घर तक व मनोरथा में […]

/रफोटो फारवार्डेड :::::::::हायाघाट . ऑन स्पॉट समस्या एवं समाधान कार्यक्रम के तहत विधायक अमरनाथ गामी शुक्रवार को श्रीरामपुर गांव पहुंच लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा़ ग्रामीणों के आग्रह पर गांव के मुख्य जगहों पर दो चापाकल, हवासा चौक से मुंशी मांझी के घर तक व मनोरथा में कृष्ण देव के दरवाजा से धनिक लाल के घर होते हुए मंदिर तक 5 लाख 99 हजार से पीसीसी सड़क बनाने की घोषण की़ ग्रामीणों ने बुनियादी विद्यालय श्रीरामपुर में बन रहे भवन के गुणवत्ता की शिकायत की़ जिस पर विधायक ने विभाग से जांच करा कर दोषी पर कारवाई का आश्वासन दिया़ बाद में सैकड़ों ग्रामीण ने गांव के बगल से होकर गुजरने वाली दुधैल चौड़ में सालांे भर पानी रहने की समस्या से विधायक श्री गामी को अवगत कराया़ ग्रामीणों का कहना था कि चौर में सालांे भर पानी लगे रहने के कारण एक बडे़ भूभाग में किसान खेती नहीं कर पा रहे है़ जवाब में श्री गामी ने कल ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही़ मौके पर उपस्थित लोगों को विधायक श्री गामी ने मोबाइल से कॉल कर भाजपा का सदस्य बनने आग्रह किया़ दर्जनों लोगों ने अपने व अपने परिवार के लोगों को सदस्य बनाने का अश्वासन विधायक को दिया़ मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष पासवान, मंडल महामंत्री राजेश कुमार चौधरी, पंचायत अध्यक्ष महाकान्त मिश्र, राजाबाबू चौधरी, कृष्ण शंकर चौधरी, दीपक, धीरज, मनोज चौधरी आदि ने अपने विचार रखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें