14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल कल्ब किशनपुर ने 5-4 से मिथिला कल्ब दरभंगा को हराया

हायाघाट. महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय हायाघाट के स्टेडियम में स्मृतिशेष दायरानी मेमोरियल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बुधवार को नेशनल स्पटिंग क्लब किशनपुर समस्तीपुर की टीम ने मिथिला क्लब दरभंगा को 5-4 से हराया़. पहले हाफ में दोनों ही टीम 1-1 गोल दाग कर बराबरी पर रही़ वहीं दूसरे हॉफ में दोनों […]

हायाघाट. महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय हायाघाट के स्टेडियम में स्मृतिशेष दायरानी मेमोरियल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बुधवार को नेशनल स्पटिंग क्लब किशनपुर समस्तीपुर की टीम ने मिथिला क्लब दरभंगा को 5-4 से हराया़.

पहले हाफ में दोनों ही टीम 1-1 गोल दाग कर बराबरी पर रही़ वहीं दूसरे हॉफ में दोनों ही टीम ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सका़ पेनाल्टी सूट आउट में जहां मिथिला क्लब दरभंगा की टीम ने 4 गोल किया वहीं नेशनल स्पटिंग क्लब किशनपुर समस्तीपुर की टीम ने 5 गोल कर फाइनल मैच जीत लिया.

हीरो ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट मिथिल क्लब दरभंगा के रंजन रहे़ टाइगर शौकर्स एकेडमी द्वारा संचालित फुटबाल टूर्नामेंट की लोगों ने काफी प्रशंसा की. मौके पर मुख्य अतिथि हेडमास्टर मुरलीधर झा, उपप्रमुख फकरे आजम, जदयू नेता शफीउररहमान उर्फ बौआमियां, कन्हाई झा, नित्यानन्द सिंह, मनोरंजन सिंह, मुकेश भूषण, सौरभ कुमार, मनोरंजन सिंह, मुकेश भूषण, सौरभ कुमार, विकास कुमार सिंह, राहुल, दीपक, रोहित मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें