13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को लोक संवेदना का पढ़ाया पाठ

दरभंगा. लोक संवेदना अभियान के तहत एसएसपी कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया. इस दौरान एसएसपी कार्यालय के सभी कर्मियों को आमजन के साथ मधुर व्यवहार करें. आपके व्यवहार से ऐसा लगे कि पुलिस उनके सहयोगी है. इससे पुलिस की साख बनेगी. वहीं आमजन का विश्वास पुलिस के प्रति मजबूत […]

दरभंगा. लोक संवेदना अभियान के तहत एसएसपी कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया. इस दौरान एसएसपी कार्यालय के सभी कर्मियों को आमजन के साथ मधुर व्यवहार करें. आपके व्यवहार से ऐसा लगे कि पुलिस उनके सहयोगी है. इससे पुलिस की साख बनेगी. वहीं आमजन का विश्वास पुलिस के प्रति मजबूत होगा.

उनकी समस्याओं को धैय पूर्वक सुन उचित निराकरण के लिए संंबंधित पुलिस अधिकारियों तक उन्हें पहुंचाएं. वहीं कार्यालय में उनके बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था करें. वहीं उनके कार्यों को अविलंब निबटारा कर उन्हें अनावश्यक परेशान न करें. मौके पर मौजूद मुख्यालय डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने सभी कार्यालय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. वहीं बेंता ओपी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने भी अपने थाने के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है.

इधर सदर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस के प्रति आमलोंगों की संवेदना को दूर किये जाने को लेकर थाना भवन पर पुलिसकर्मी एवं चौकीदारों की प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. सदर थानाध्यक्ष बीके यादव के नेतृत्व में चल रहे इस प्रशिक्षण में पब्लिक के साथ मधुर व्यवहार को लेकर विशेष चर्चाएं हुई. प्रशिक्षण के दौरान खासकर थाना पर पहुंचनेवाली महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार कर उसे सही जानकारी दिये जाने पर बल दिया गया. वहीं आम जनता, प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों को सम्मान दिये जाने को कहा गया. मौके पर सदर थानाध्यक्ष बीके यादव ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी को प्रशिक्षित कराये. प्रशिक्षण में सभी पुलिसकर्मी एवं चौकीदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें