Advertisement
ठेकेदार की हत्या की साजिश रच रहा युवक गिरफ्तार
बहादुरपुर : ठेकेदार की हत्या की साजिश रच रहे एक युवक को मंगलवार को बहादुरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस ने खराजपुर पंचायत के बरहेता गांव निवासी बाजे मंडल के पुत्र संजय मंडल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व […]
बहादुरपुर : ठेकेदार की हत्या की साजिश रच रहे एक युवक को मंगलवार को बहादुरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस ने खराजपुर पंचायत के बरहेता गांव निवासी बाजे मंडल के पुत्र संजय मंडल को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद की गयी है. एसएसपी श्री महाराज को गुप्त सूचना मिली कि ठेकेदार की हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष डीएन मंडल को छापेमारी करने का निर्देश दिया. थाना पहुंचकर एसएसपी ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ की. साथ ही थानाध्यक्ष श्री मंडल को कई दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने रात्रि गश्ती व अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि किसी ठेकेदार की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी. बरहेता गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement