(विज्ञापनदाता की खबर::::::::: तस्वीर के साथ लगा दें)लक्ष्य के निदेशक ने किया विजेताओं को पुरस्कृतफोटो. 23 व 24 परिचय. विचार रखते अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्रायेंप्रतिनिधि, दरभंगा . लक्ष्य सिविल सेवा संस्थान में रविवार को क्वीज का आयोजन हुआ. इसमें सफल प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया. वार्षिक क्वीज में इस साल करीब डेढ़ हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें 150 छात्र-छात्राएं प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए. इन सभी की 30 टीम बनायी गयी. सभी में पांच-पांच सदस्यों को रखा गया. टीम का चयन लॉटरी के आधार पर किया गया. दो भागों में बांटकर परीक्षा ली गयी जिसमें इतिहास, समसामयिकी, संस्कृति, खेल, विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि विषय से प्रश्न पूछे गये. अंत में निकले परिणाम में टीम 25 की दामिनी, रफ्त परवीन, चंद्रकांत, विजय, कनिष्क को प्रथम, टीम एक के कुसुम, पुष्पा, मिथिलेश, मृत्युंजय, रमेश को द्वितीय व टीम 27 के सुष्मिता, पंकज, उमेश, आनंद व प्रकाश को तृतीय स्थान मिला. संस्थान के निदेशक आलोकनाथ झा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्णेंदुनाथ झा मौके पर उपस्थित थे. इस अवसर पर नीरज पाठक, सुजीत कुमार, मनोज कुमार आदि शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय रही.
BREAKING NEWS
क्वीज में छलकी बच्चों की प्रतिभा
(विज्ञापनदाता की खबर::::::::: तस्वीर के साथ लगा दें)लक्ष्य के निदेशक ने किया विजेताओं को पुरस्कृतफोटो. 23 व 24 परिचय. विचार रखते अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्रायेंप्रतिनिधि, दरभंगा . लक्ष्य सिविल सेवा संस्थान में रविवार को क्वीज का आयोजन हुआ. इसमें सफल प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया. वार्षिक क्वीज में इस साल करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement