कर्पूरी चौक से दोनार तक हटाया गया अतिक्रमण फोटो संख्या- 03 व 04परिचय- स्टेशन रोड व दोनार चौक पर खुद अतिक्रमण हटाते लोग फोटो संख्या- 05परिचय- सागर वियरबार के पास अतिक्रमण हटाते लोग दरभंगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार को दूसरे दिन वीआइपी रोड मेें कर्पूरी चौक से दोनार तक अतिक्रमणों को हटाया गया. बहादुरपुर एवं सदर अंचलाधिकारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. नगर निगम के कनीय अभियंता अनिल कुमार झा एवं संजय शरण सिंह के साथ अमीन एवं सफाई जोन प्रभारी जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों को लेकर थे. कर्पूरी चौक से दोनार तक वीआइपी रोड की चौड़ाई 45 से 50 फीट है. इसमें सड़क के पूर्वी भाग में अधिकांश जगहों पर सड़क अतिक्रमित है. विद्युत बोर्ड ने पोल गाड़कर जब वायरिंग कर दी तो अधिकांश लोगों ने उसे मानक मानकर सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर लिया. आज अतिक्रमण हटाने के दौरान उन सभी अतिक्रमणों को खाली कराया गया. दोनार चौक पर टीम के पहुंचने से पूर्व ही रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण खाली हो गया था. इसके बाद दोनार चौक से रेलवे गुमटी तक शाम तक एक बार भी जाम की स्थिति नहीं बनी. वैसे टीम के दोनार आने की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड एवं महावीर मंदिर से शास्त्री चौक तक सड़कें साफ हो गयी थी
BREAKING NEWS
वीआइपी रोड में अतिक्रमणों पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
कर्पूरी चौक से दोनार तक हटाया गया अतिक्रमण फोटो संख्या- 03 व 04परिचय- स्टेशन रोड व दोनार चौक पर खुद अतिक्रमण हटाते लोग फोटो संख्या- 05परिचय- सागर वियरबार के पास अतिक्रमण हटाते लोग दरभंगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार को दूसरे दिन वीआइपी रोड मेें कर्पूरी चौक से दोनार तक अतिक्रमणों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement