21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से तीन लोगों की मौत

हनुमाननगर : प्रखंड रुपौली पंचायत अंतर्गत रुपौली गांव में गुरुवार की सुबह स्व. शनिचर ठाकुर की पत्नी सरयुगिया देवी (56) की मौत ठंड से हो गयी. परिवार के लोगों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अंचलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी है. बिरौल . थाना क्षेत्र के हाटी गांव में 60 वर्षीय मदन मंडल की मौत […]

हनुमाननगर : प्रखंड रुपौली पंचायत अंतर्गत रुपौली गांव में गुरुवार की सुबह स्व. शनिचर ठाकुर की पत्नी सरयुगिया देवी (56) की मौत ठंड से हो गयी. परिवार के लोगों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अंचलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी है. बिरौल . थाना क्षेत्र के हाटी गांव में 60 वर्षीय मदन मंडल की मौत ठंड के चपेट मे आने से हो गयी.
गुरुवार को मदन मंडल अपने खेत में खाद छिड़कने गया था. इसी बीच उनको ठंड लग गयी. इसकी सूचना बिरौल थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष ने खुद ही वहां पर पहुंचकर उसे अस्पताल भेजा. बहेड़ी .मधुवन गांव के शहदेव महतो (60) की मृत्यु बुधवार की रात ठंउ लगने से हो गयी. उसे जब तक पीएचसी ले जाने की तैयारी की जा रही उसी वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया. स्थानीय मुखिया सिताई मांझी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें