दरभंगा: माकपा जिला कमेटी सचिव हृदय नारायण यादव ने कहा है कि 30 दिसंबर से सभी प्रखंड मुख्यालयों पर गरीब हितैषी योजनाओं में लूट के खिलाफ धरना दिया जायेगा. साथ ही योजना के लुटेरों का पुतला दहन किया जायेगा.
यह निर्णय बुधवार को लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में आयोजित प्रतिरोध सभा में लिया गया. सभा की अध्यक्षता हृदयनारायण यादव ने की.
उन्होंने कहा कि योजनाओं में व्याप्त लूटखसोट पर रोक लगाये प्रशासन. सभा में ललन चौधरी ने कहा कि पिड़री पंचायत में 55 लाख का घपला की जांच की मांग पर श्याम भारती, शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों को झूठे हत्या मामलों में फंसा दिया गया. सभा को किसान सभा के सुधीर कांत मिश्र, रामपरी देवी, वैद्यनाथ झा, अविनाश झा, सरोज चौधरी, प्रमोद सिंह, अविनाश ठाकुर सहित अन्य ने संबोधित किया.