23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 51 स्थानों पर अलाव जलाने को लकड़ी आवंटित

कनीय अभियंताओं को मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी दरभंगा. शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने शहर के 51 चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के आदेश दिये हैं. नगर आयुक्त के आदेश के आलोक में नगर अभियंता रतन किशोर ने सभी सफाई अधिदर्शकों को अलाव जलाने के लिए एक-एक क्विंटल लकड़ी उपलब्ध करा […]

कनीय अभियंताओं को मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी दरभंगा. शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने शहर के 51 चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के आदेश दिये हैं. नगर आयुक्त के आदेश के आलोक में नगर अभियंता रतन किशोर ने सभी सफाई अधिदर्शकों को अलाव जलाने के लिए एक-एक क्विंटल लकड़ी उपलब्ध करा दिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार लहेरियासराय बस स्टैंड, लोहिया चौक, कमला नेहरू पुस्तकालय परिसर, चट्टी चौक, लहेरियासराय स्टेशन, खाजासराय चौक, पालीराम चौक, कॉमर्शियल चौक, बेंता चौक (आरबी मेमोरियल के पास), डीएमसीएच आउटडोर के सामने, अललपट्टी चौक, दोनार चौक, स्टेशन चौक के दोनों गेट के पास, कटहलवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे, कटहलबाड़ी भंडार चौक, बेला मोड़, पॉलिटेक्निक चौक, कादिराबाद चौक, दरभंगा टावर, मिर्जापुरचौक, खानकाह चौक, नाका 5, रहमगंज चौक, लाइट हाउस सिनेमा के पास, सुभाष चौक, जेपी चौक, मशरफ बाजार चौक, किलाघाट अंजुमन चौक, नीम चौक, महाराजगंज, हसनचौक, कर्पूरी चौक, गद्दी चौक, करमगंज चौक, शुभंकरपुर दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड 1 में गोपाल साहु पोखरा के निकट, बेला दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीसागर जेपी चौक, लक्ष्मीसागर गैस गोदाम के पास, टीवीडीसी वार्ड के पास, भीगो चौक, लक्ष्मीसागर ज्ञान निकेतर, वार्ड नंबर 14(दुर्गा मंदिर के पास), कगवा गुमटी, भठियारीसराय चौक, टाउन हॉल के पास, दोनार गुमटी के पूरब स्थल को चिह्नित किया गया है. नगर आयुक्त ने तीनों कनीय अभियंताओं को इसकी जांच की जिम्मेवारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें