21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहेली बनकर रह गया जब्त किया गया अनाज

बेनीपुर . बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा विगत 15 दिसंबर की देर शाम कालाबाजारी को जाते गेहूं से लदा जब्त पिकअप भान आज भी बिन सुलझी पहेली बनकर रह गया. लोगों में इसको लेकर चर्चा दिखा कि आखिर स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कालाबाजारी को जाते इस अनाज को लेेकर कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया […]

बेनीपुर . बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा विगत 15 दिसंबर की देर शाम कालाबाजारी को जाते गेहूं से लदा जब्त पिकअप भान आज भी बिन सुलझी पहेली बनकर रह गया. लोगों में इसको लेकर चर्चा दिखा कि आखिर स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कालाबाजारी को जाते इस अनाज को लेेकर कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है. ज्ञात हो कि गुप्त सूचना के आधार पर त्रिमुहानी गांव से बहेड़ा पुलिस ने गेहूं लदा पिकअप भान को चालक सहित जब्त कर इसकी सूचना एमओ को दिया. दो दिन बीत चुका चालक रंजीत यादव तो पुलिस हिरासत में जरूर बंद है पर खाद्यान्न कहां का है यह जांच के मामले के नाम पर टलता दिख रहा है. थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर संदेह के आधार पर खाद्यान्न जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दी गयी. पर अभीतक विभागीय अधिकारी द्वारा कोई आदेश नहीं मिला है. वहीं एमओ शिव कुमार साहु ने कहा कि जांच का आदेश अनुमंडल कार्यपालक अधिकारी को जिला से दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं कार्यपालक अधिकारी रमेश कुमार ने जांच का आदेश मिलने की बात स्वीकारते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के कारण जांच नहीं हो सकी. अगले दिन की इसकी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें