दरभंगाः नगर निगम के करीब तीन दर्जन ऐसे दुकानदार चिह्न्ति किये गये हैं जिन्होंने अपनी दुकानों को दूसरों के नाम से एग्रीमेंट कर उसे भाड़ा पर लगाये हैं. अपर समाहर्ता सह पूर्व नगर आयुक्त दिनेश कुमार के संज्ञान में उक्त बातें जब सामने आयी, तो उन्होंने बाजार प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर 33 दुकानदारों के दुकानों का आवंटन रद्द कर गत 24 जून को उसे तीन दिनों में खाली करने का आदेश दिया था.
ज्ञात हो कि इससे पूर्व लालबाग पानी टंकी के निकट निगम के एक दुकानदार भोला प्रसाद मल्होत्रा ने दुकान मरम्मति की स्वीकृति लेकर उसे तोड़कर नये सिरे से दो मंजिला मकान बनाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दुकान की चौहद्दी बढ़ाने के लिए उन्होंने नाला पर भी प्लींथ की ढ़लाई कर दी. जानकारी मिलने पर तत्कालीन नगर आयुक्त ने बाजार प्रभारी से इसकी स्थल जांच संबंधी रिपोर्ट लेकर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया.
इसके बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर बीके रोड, लहेरियासराय के 9, धरनीधर पथ के दो, राजेंद्र मार्केट लहेरियासराय के छह, नवनिर्मित मार्केट के तीन, दरभंगा टावर के ममता होटल, नगर पालिका बाजार के पांच, रिफ्यूजी मार्केट के आठ दुकानों का आवंटन रद्द करने का निर्देश दिया था. लेकिन इस बीच दुकानों के आवंटन को रद्द करने के बदले पूर्व दुकानदार से आवेदन लेकर उसी आधार पर उसे पुन: प्रतिष्ठापित करने का खेल चल रहा है.