10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुलों पर आयोजित हुए अक्षर मेला

दरभ्ंागा. शहर के संकुलों पर सोमवार को अक्षर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें नवसाक्षरों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता हुई. मेला में टोला सेवक एवं सेविका ने कार्यक्रम का संचालन किया. विभिन्न संकुलों पर विभाग के केआरपी रघुवीर यादव,देवेंद्र, मंजू सिंह ने मुआयना कर नवसाक्षरों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं स्वयं सहायता […]

दरभ्ंागा. शहर के संकुलों पर सोमवार को अक्षर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें नवसाक्षरों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता हुई. मेला में टोला सेवक एवं सेविका ने कार्यक्रम का संचालन किया. विभिन्न संकुलों पर विभाग के केआरपी रघुवीर यादव,देवेंद्र, मंजू सिंह ने मुआयना कर नवसाक्षरों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार पाने के उपाय पर चर्चा की. विद्यालयों पर विभागीय अधिकारी, विद्यालय प्रधान एवं शिक्षक भी सक्रिय रहे. निर्भया के बलिदान पर सोसाइटी निकालेगी मशाल जुलूसदरभंगा. महिला समस्या सोसाइटी की दरभंगा इकाई निर्भया के बलिदान की याद में 16 दिसंबर को मशाल जुलूस निकालेगा. जुलूस कटहलबाड़ी स्थित सोसाइटी कार्यालय से निकलकर विद्यापति चौक, आयकर चौराहा होते हुए भोगेंद्र झा स्मारक तक जायेगी. जुलूस संध्या 7.30 बजे निकाली जायेगी. यह जानकारी महिला समाख्या सोसाइटी के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें