प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना * 24 को विधानसभा घेराव की अपील* नगर शिक्षकों का एकमुश्त तबादले पर लगे रोकफोटो संख्या : 20परिचय : धरना पर बैठे शिक्षकगणदरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एकदिवसीय धरना में शनिवार को शिक्षक नेताओं ने विद्यालय में शिक्षकों के बीच वेतनमान की खाई पाटने से ही शिक्षा का अधिकार सफल होने की बात कही. शिक्षक नेताओं का कहना था कि प्रारंभिक विद्यालयों में छात्रों की शिक्षा का दारोमदार नियोजित शिक्षकों के कंधों पर है. जिनके साथ भेदभाव कर सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा की अध्यक्षता में हुए धरना कार्यक्रम में 15 सूत्री मांगों पर आवाज बुलंद किया गया. समान काम के लिए समान वेतन का संवैधानिक अधिकार, शिक्षकों का स्थायी पद समाप्ति, ऐच्छिक स्थानांतरण, पेंशन योजना, नगर शिक्षक की एकमुश्त तबादले पर रोक, विद्यालय का प्रभार आदि जायज मांगों को सरकार टालमटोल कर शिक्षा को गर्त्त में ले जा रही है. जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने वाजिब मांगों के समर्थन में 24 दिसंबर को विधानसभा घेराव के लिए अधिक संख्या में शिक्षकों को भाग लेने की अपील की. शिक्षकों ने राज्यकर्मी का दर्जा देने को आवश्यक बताया. बाद मेंे धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. धरना में अजय कुमार, नारायणजी झा, संजय कुमार, मो अलाउद्दीन, नसीम अख्तर, पंकज कुमार चौधरी, बलराम राम, संतोष कुमार, बैद्यनाथ भगत, धर्मेंद्र कुमार, सगीर अहमद आदि ने विचार व्यक्त करते हुए विधानसभा घेराव में शामिल होकर मांग को मनवाने के लिए सशक्त प्रयास करने की अपील की.
BREAKING NEWS
शिक्षकों के बीच वेतन की खाई पाटना आवश्यक
प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना * 24 को विधानसभा घेराव की अपील* नगर शिक्षकों का एकमुश्त तबादले पर लगे रोकफोटो संख्या : 20परिचय : धरना पर बैठे शिक्षकगणदरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एकदिवसीय धरना में शनिवार को शिक्षक नेताओं ने विद्यालय में शिक्षकों के बीच वेतनमान की खाई पाटने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement