* वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनपी गुप्ता ने दिया व्याख्यान* नियोकॉन में किया दरभंगा का प्रतिनिधित्वफोटो. 22 परिचय. नियोकॉन 2014 में सम्मानित होते डॉ गुप्ता (दायें), फाइल फोटो दरभंगा . पायोनियर अवार्ड प्राप्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नियोकॉन 2014 के राष्ट्रीय सम्मेलन में जिला का प्रतिनिधित्व किया. नियमित स्वास्थ्य सेवा में संबद्ध रहने के साथ ही शोध कार्य में लगे रहने वाले डॉ गुप्ता ने गत 5 दिसंबर को पटना में गर्भावस्था के दौरान एवं जन्म के पश्चात होनेवाले संक्रमण पर तकनीकी सत्र में अपना व्याख्यान दिया. देश-विदेश के शिशु रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में उन्होंने अपने शोध परक स्पीच में कहा कि नवजात की मौत में 30 फीसदी मौत की वजह संक्रमण के कारण होता है. गर्भावस्था में मां की बीमारी, प्रजनन मार्ग में संक्रमण, गंदे वातावरण में प्रसव, प्रसव के पश्चात बच्चे में संक्रमण, कम वजन का बच्चा व मां के दूध से वंचित करना प्रमुख कारण है. इससे बचाव संभव है. जागरुकता के साथ ही चिकित्सकीय परामर्श से इन मौतों पर पूरी तरह काबू पायी जा सकती है. मौके पर उन्होंने इस क्षेत्र में अबतक हुए शोध के बारे में भी जानकारी दी. ज्ञातव्य हो कि श्री गुप्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में निरंतर शामिल हो कर न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान के बाबत जानकारी प्राप्त करते हैं बल्कि अपने शोध से देश-दुनिया को भी रु-ब-रु कराते रहते हैं.
चिकित्सकों के परामर्श से नवजात की मौत पर काबू संभव
* वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनपी गुप्ता ने दिया व्याख्यान* नियोकॉन में किया दरभंगा का प्रतिनिधित्वफोटो. 22 परिचय. नियोकॉन 2014 में सम्मानित होते डॉ गुप्ता (दायें), फाइल फोटो दरभंगा . पायोनियर अवार्ड प्राप्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नियोकॉन 2014 के राष्ट्रीय सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement