दरभंगा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ देने के लिए प्रखंडों में लगे शिविर में नौ हजार लाभुकों के बीच राशि वितरित की गयी. चेक के माध्यम से लाभ दिया गया. इसकी शुरुआत डीएम कुमार रवि ने सदर प्रखंड से की.
डीपीओ नंद किशोर साह के मुताबिक इस योजना के तहत सदर मंे 600, बहादुरपुर मंे 1100, अलीनगर में 515, बहेड़ी में 1025, हायाघाट में 700,हनुमाननगर मंे 300, तारडीह में 522,बेनीपुर में 1240, केवटी मेंे 629, कुशेश्वरस्थान में 616, बिरौल में 150, जाले में 916, सिंहवाड़ा में 1532, मनीगाछी में 450, गौराबौराम में 240 लाभुकों को 5-5 हजार का चेक दिया जाना है.