14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे दुधारु पशु

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में दर्जनों दुधारू पशु इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हे. जिससे पशु पालकों में आक्रोश पनप रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासीन गांव के लालन पासवान की बाछी गला फुलने के कारण मर गयी. उसी गांव के पारी पासवान, सुजीत पासवान, की मवेशी […]

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में दर्जनों दुधारू पशु इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हे. जिससे पशु पालकों में आक्रोश पनप रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासीन गांव के लालन पासवान की बाछी गला फुलने के कारण मर गयी. उसी गांव के पारी पासवान, सुजीत पासवान, की मवेशी भी मर गया. वहीं महेष पासवान ने बताया की इलाज के अभाव में मेरी गाय बीमार पड़ी है और मवेशी चिकित्सक डॉ. जमीरउदीन से जब भी संपर्क करते है तो आजकल और दवा उपलब्ध नहीं रहने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है. पश्चिमी प्रखंड के साहपुर के मोहन प्रसाद निराला, हिरनी के कारी चौधरी, बलहा अरूण कुमार कमती सहित दर्जनो पशुपालकों का कहना है कि अपने बीमार पशुओं को लेकर पशु चिकित्सालय शतीघाट जब भी जाते है तो न तो काई चिकित्सक रहते और न ही कोई इलाज हो पाता हैं. जब कोई कभी मिलते है तो दवा नहीं रहने की बता कहकर बैंरग लौटा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें