–सरकारी पोखरे को निजी बताकर कर की ठगीघनश्यामपुर. लखनौर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव के सरोज मुखिया ने घनश्यामपुर थाना में आवेदन देकर कोर्थू गांव निवासी हरिशचन्द्र मिश्र व शिवनाथ झा पर विश्ववासघात व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सरोज मुखिया ने कहा कि उसे कोर्थू गांव निवासी हरिशचन्द्र मिश्र एवं शिवनाथ झा ने सरकारी पोखरा (कोर्थू महादेव पोखरा) को धोखाधड़ी से आठ माह के लिए 11,15,000 रुपया में लीज पर लिया था. बाद में इन्हीं दो व्यक्तियों ने इसी पोखरे को अलीनगर थाना क्षेत्र के घमुआरा गांव निवासी विजय मुखिया, मनहर गांव निवासी मांगन मुखिया के हाथों भी शिकार माही के लिए इसे बेच दिया. उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई, जब दूसरा खरीददार शिकारमाही कर मछली ले जा रहा था. विरोध करने पर दूसरे खरीदारों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. आवेदन में सरोज ने कहा कि की लीज का समय 22 जुलाई से 26 मार्च 2015 तक निर्धारित था. इसका एग्रीमेंट पेपर आरोपियों ने जबरन अपने पास रख लिया. वे आरोपियों को 6,34,000 रुपया दे चुके है. जिसकी पावती एग्रीमेंट पेपर के पन्ने के पीछे दर्ज है इसमें चार गवाहों के भी हस्ताक्षर है. इधर थानाध्यक्ष ने इस मामले पर छानबीन कर मामले की कार्रवाई करने की बात बतायी है. प्राथमिकी में धारा – 420, 406, 379, 120,(बी), 506 34 आइपीसी लगायी गयी है.
BREAKING NEWS
धोखाधड़ी कर 6.50 लाख रुपये ठगने की प्राथमिकी
–सरकारी पोखरे को निजी बताकर कर की ठगीघनश्यामपुर. लखनौर थाना क्षेत्र के लखनौर गांव के सरोज मुखिया ने घनश्यामपुर थाना में आवेदन देकर कोर्थू गांव निवासी हरिशचन्द्र मिश्र व शिवनाथ झा पर विश्ववासघात व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सरोज मुखिया ने कहा कि उसे कोर्थू गांव निवासी हरिशचन्द्र मिश्र एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement