21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिन को क्वीन ऑफ इवनिंग का खिताब

—- वैष्णवी, रफत, आयशा और गुललाज के सिर सजा ताज—- वुडवाइन मॉर्डन स्कूल में सजा फैशन शोफोटो : 33परिचय : फैशन शो में शामिल प्रतिभागीदरभंगा. किसी प्रख्यात फैशन शो में कैट वॉक करती स्कूली छात्राओं की फौज. कोई लहंगा अपने को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहती थी तो कोई साड़ी पहनकर अपने को उत्कृष्ट प्रस्तुत करने […]

—- वैष्णवी, रफत, आयशा और गुललाज के सिर सजा ताज—- वुडवाइन मॉर्डन स्कूल में सजा फैशन शोफोटो : 33परिचय : फैशन शो में शामिल प्रतिभागीदरभंगा. किसी प्रख्यात फैशन शो में कैट वॉक करती स्कूली छात्राओं की फौज. कोई लहंगा अपने को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहती थी तो कोई साड़ी पहनकर अपने को उत्कृष्ट प्रस्तुत करने को आतुर थी.मौका था वुडवाइन मॉर्डन स्कूल की ओर से आयोजित फैशन शो का. करीब तीन घंटे तक चली इस फैशन शो में स्कूली लड़कियों की अदायें देखते बनती थी. इस फैशन शो की ओवर ऑल विजेता यानि क्वीन ऑफ इवनिंग रही. 10वीं कक्षा की छात्रा शाहिन खातून लहंगा पहन कर प्रस्तुति देने वाले छात्राओं में अव्वल 10वीं कक्षा की छात्रा वैष्णवी रहीं. सलवार सूट प्रतियोगिता में 9वीं कक्षा की रफत परवीन, साड़ी प्रतियोगिता में 9वीं की हीं आयशा परवीण तथा इवनिंग गाउन परेड में 9वीं कक्षा की गुलनाज अहमद ने बाजी मारी. इन प्रतियोगिताओं में कुल 21 छात्राओं ने भिन्न-भिन्न परिधानों की फैशन प्रतियोगिता में भाग लिया था. विजेता प्रतियोगिता के सिर पर ”क्राउन” सजाकर सम्मानित किया गया. स्कूल प्रबंधन ने इन सभी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किये गए. फैशन शो की निर्देशिका कुलदीप कौर थी. जबकि जजों की भूमिका विवि की पूर्व प्राध्यापिका मोनिका सिन्हा, पीजी होमसाइंस के डॉ श्यामा चौधरी तथा ड्रेस डिजाइनर प्रीति अग्रवाल मौजूद थी. इस मौके पर अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रिंसीपल डॉ नासरीन नवाब, निदेशक डॉ एस मोहम्मद नबाब सहित अन्य स्कूल की शिक्षक – शिक्षिकाएं व अभिभावकगण आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें