7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण

जाले. जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के ढ़ढि़या बेलवाड़ा पंचायत स्थित बेलवाड़ा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उनके साथ प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी पप्पू कुमार भी थे़ निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय को अस्त व्यस्त देखा़ वहां का पठन-पाठन बाधित था. साथ ही 100 बच्चे […]

जाले. जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के ढ़ढि़या बेलवाड़ा पंचायत स्थित बेलवाड़ा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उनके साथ प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी पप्पू कुमार भी थे़ निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय को अस्त व्यस्त देखा़ वहां का पठन-पाठन बाधित था. साथ ही 100 बच्चे की अधिक हाजिरी बनी हुई थी़ चार शिक्षकीय विद्यालय में एक शिक्षक किसी दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित हैं तथा दूसरे शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे़ वहां मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बना था़ मेनू के अनुसार शुक्रवार को छोला, पुलाव और सलाद बनना था़ जबकि छोला बना लेकिन उसमें केवल पानी ही था़ पुलाव के बदले सादा चावल बना तथा थाली से सलाद नदारद था़ किचेन शेड भी काफी गंदा था़ ग्रामीणों ने इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के संबंध में बीडीओ से शिकायत किया कि ये पढ़ाते नहीं हैं और अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं़ बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण किये गए इस विद्यालय और करवा उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने की प्रक्रिया में एक पत्र भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें