कुलपति पर लगाये गंभीर आरोपदरभंगा. लनामिवि के संयुक्त विधि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पराजित ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. कुलपति को दिये गये त्याग पत्र में उन्होंने कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये हैं. कहा है कि कथित आरटीआइ कार्यकर्ता रोहित कुमार ने उन्हें फोन पर न्यायालय में ऐसा स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट देने को कहा, जिससे बहेड़ा बीएड कॉलेज बंद हो जाये. बात नहीं मानने पर रोहित कुमार ने उनके साथ दूरभाष पर दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में उन्हांेने विवि थाने में कांड संख्या 101/14 दर्ज करायी थी. उन्होंने लिखा है कि इस मामले में रोहित कुमार ने विवि थाना में दर्ज कांड को वापस लेने के लिये उनपर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश की और उनके विरुद्ध कई आरटीआइ आवेदन भी दिया. इस मामले को ऋषिकेश झा व कुलपति विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि रोहित के आवेदन के आलोक में ही विवि प्रशासन डॉ ऋषिकेष झा की नियुक्ति व प्रोन्नति की जांच करा रहा है. इधर, इस मामले में जब कुलपति डॉ कुशवाहा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मुख्यालय से बाहर होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका. वहीं कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने त्याग पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि कुलपति के 29 नवंबर को मुख्यालय वापस लौटने पर इस पर निर्णय लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
लनामिवि के संयुक्त विधि अधिकारी ने दिया इस्तीफा…….पेज एक के लिए
कुलपति पर लगाये गंभीर आरोपदरभंगा. लनामिवि के संयुक्त विधि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पराजित ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. कुलपति को दिये गये त्याग पत्र में उन्होंने कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये हैं. कहा है कि कथित आरटीआइ कार्यकर्ता रोहित कुमार ने उन्हें फोन पर न्यायालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement