अंचलाधिकारी के समक्ष रखा पक्षफोटो: 13परिचय : सीमांकन की मांग करते लोगसदर. दिग्घी पोखर दर्जनों निवासी बुधवार को तालाब अतिक्रमित नोटिस को लेकर सदर-अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार झा से मिला. डॉ अच्युतानंद प्रसाद के नेतृत्व में मिले मुहल्लावासियों का कहना था कि हमलोग अतिक्रमित मुुक्ति के पक्षधर है तथा अगर हमने कोई सरकारी जमीन अतिक्रमित की है तो खाली कराया जाय, किंतु सभी अंचल अमीन के मापी को सही नहीं मान रहे थे. उनका कहना था कि पूर्व में कई बार की मापी में हमारा मकान या उसका कोई भाग नहंी आया था. सबो ने एक स्वर से सीमांकन को ठोकर से करने की मांग की. मुहल्लावासी दिग्घी तालाब का पहले पैमाइश तथा इसके बाद कोई कार्रवाई चाहते थे. अंचलाधिकारी श्री झा ने अपने नोटिस के जवाब को अलग-अलग देने को कहा. जबकि मुहल्लावासियों का कहना था कि सभी के नोटिस संख्या एक ही है. ऐसे में इसे सामूहिक रूप से फिर से सीमांकन की मांग रख रहे है. बताते चले कि दिग्घी तालाब अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस का जवाब देने के लिए 26 नवंबर को तिथि निर्धारित की गई थी. इसी को लेकर मुहल्लावासियों ने फिर से सीमांकन की मांग को सामूहिक रूप से रखा. वहीं दर्जनों दलित परिवार ने भी अंचलाधिकारी को वषोंर् से बसे रहने की सूचना देते हुए कार्यवाही पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया.
BREAKING NEWS
दिग्घी पोखर निवासी ने फिर से की सीमांकन की मांग
अंचलाधिकारी के समक्ष रखा पक्षफोटो: 13परिचय : सीमांकन की मांग करते लोगसदर. दिग्घी पोखर दर्जनों निवासी बुधवार को तालाब अतिक्रमित नोटिस को लेकर सदर-अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार झा से मिला. डॉ अच्युतानंद प्रसाद के नेतृत्व में मिले मुहल्लावासियों का कहना था कि हमलोग अतिक्रमित मुुक्ति के पक्षधर है तथा अगर हमने कोई सरकारी जमीन अतिक्रमित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement