21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने के बदले नये जेवरात देने का झांसा देकर ठगी

ठग महिलाओं को ढूंढ रहे ग्रामीणपुलिस में नहीं करायी शिकायततारडीह ़़़़़ सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के सोनपुर टोला में करीब छह परिवार दो महिलाओं की ठगी के शिकार हो गये हैं. दोनों महिलाओं ने पुराना के बदले नया सामान देने का लालच देकर उनसे लाखों के जेवरात उड़ा लिये. सोनपुर टोला के हरी […]

ठग महिलाओं को ढूंढ रहे ग्रामीणपुलिस में नहीं करायी शिकायततारडीह ़़़़़ सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के सोनपुर टोला में करीब छह परिवार दो महिलाओं की ठगी के शिकार हो गये हैं. दोनों महिलाओं ने पुराना के बदले नया सामान देने का लालच देकर उनसे लाखों के जेवरात उड़ा लिये. सोनपुर टोला के हरी मंडल, लक्ष्मण मंडल, देवेन्द्र मंडल, बसंत मंडल, शंभु मंडल तथा उनके एक संबंधी के परिवारों की माने तो बीते एक सप्ताह पहले एक महिला (38) अपने को रांची की रहने वाली बतायी. उसने बताया कि वह मधुबनी के झंझारपुर के पुरानी बाजार स्थित शोफा टोला की कंपनी में कार्यरत है. पुराने सामान के बदले नये सामान देने का उसका काम है. यह कह वह लोगों से टूटी लालटेन, बाल्टी आदि ले गयी. दूसरे दिन उसके बदले नयी लालटेन व बाल्टी लाकर दे भी गयी. इससे लोगों के बीच भरोसा बन गया. फिर इसके साथ एक दूसरी महिला भी आना शुरू कर दी. इसके बाद इन महिलाओं ने बेटी की शादी के लिए रखे पुराने जेवरात को भी बदलने की बात घर की महिलाओं से कही. साथ ही यह भी कहा कि यह बात वे किसी को नहीं बताये कि वो गहने बदलने के लिए उन्हें दिये गये हैं. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब सामान नहीं मिला तो लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी. फिर महिलाओं को ढूंढा जाने लगा, लेकिन महिलाओं का कोई पता नहीं चला. इनमें हरी मंडल की पत्नी का बुरा हाल है. उसका इलाज चल रहा है. वहीं अन्य परिवारों के मुखिया बाहर रहकर नौकरी करते हैं. जैसे-जैसे उन्हें सूचना मिल रही है सभी आना शुरू कर दिये हैं. हालांकि अभी तक किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें