दरभंगा : छात्र हित से जुड़े कई मामलों को लेकर छात्र लोजपा ने बुधवार को सीएम साइंस कॉलेज में धरना दिया. संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के दौरान मनीष राज की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें श्री झा ने कहा कि छात्र हित में समस्याओं के समाधान के लिए संगठन लड़ाई जारी रखेगा.
उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कहा कि यदि इनकी मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन और तेज होगा. मांगों में काउंटरों पर तीन साल से जमे कर्मियों को बदलने, छात्रों से उगाही पर रोक लगाने, विनोद कक्ष में पत्र-पत्रिका व खेल सामग्री उपलब्ध कराने आदि की मांगे शामिल हैं.
कार्यक्रम में मो. साबु खां, शंभु चौधरी, दीपू राज, राजीव पाठक, मनीष कर्ण, केदारनाथ झा, संतोष कुमार व बैजू कुमार झा शामिल थे. बाद में आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि के साथ प्रधानाचार्य की वार्ता हुई. प्रधानाचार्य ने छात्र हित से जुड़ी समस्याओं के यथासंभव निदान का भरोसा दिलाया.