नामांकित छात्र-246 हाजिरी : 94पदस्थापित शिक्षक स्थायी/नियोजित : 01/06कवरेज के समय : सभी उपस्थितकमरे की संख्या : 2 खेल मैदान-नहींपेयजल- हांशौचालय : हांबालिका शौचालय-हॉंकिचेन शेड :हांकक्षा के लिए कमरे 3मध्याह्न भोजन :- चालू मीनू के अनुसार.मध्याह्न भोजन : चखना पंजी का पालन किया जाता है.बच्चों की स्वच्छता :- नहीं गौड़ाबौराम . वर्ग-1 एवं 2 के एक ही कमरा में 42 बच्चे पाये गये. वहीं दूसरे कमरा में 4 व 5 वर्ग के 24 बच्चे उपस्थित थे. कुल नामांकित 246 में 94 बच्चे उपस्थित पाये गये. विद्यालय मंे पढ़ाई का स्तर ऐसा था कि शिक्षक पढ़ा रहे थे और बच्चे खेलने में लगे थे. शिक्षिका सुलताना रजिया, शाहिन प्रवीण, मुन्नी महतो, कमलेश कुमार, शंभू कुमार महतो व बदरे आलम काशमी मौजूद थे और व्यवस्था में लगे थे. निर्धारित समय पर मिड डे मिल बनता है. वर्ग चार की अंजली कहती है कि खाना तो मिलता है, लेकिन पढ़ाई घर पर करते हैं. वहीं लड़कों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. यहां केवल लड़कियों के लिए शौचालय सेवा है. लड़के बाहर खुले में जाते हैं. मिड डे मील मेनू के अनुसार बनता है. एक चापाकल होने के कारण बच्चों की भीड़ रहती है.कोट:::::::::::नियमानुकूल समय पर सभी शिक्षक विद्यालय आते हैं. समय पर विद्यालय बन्द होता है. बच्चों के बीच सुचारू रूप से पठन-पाठन किया जाता है.मो मोखतार अंसारी, प्रधानाध्यापक.
BREAKING NEWS
गौड़ाबौराम :- विद्यालय का नाम-प्राथमिक विद्यालय करकौली, पंचायत कसरौड़ करकौली.
नामांकित छात्र-246 हाजिरी : 94पदस्थापित शिक्षक स्थायी/नियोजित : 01/06कवरेज के समय : सभी उपस्थितकमरे की संख्या : 2 खेल मैदान-नहींपेयजल- हांशौचालय : हांबालिका शौचालय-हॉंकिचेन शेड :हांकक्षा के लिए कमरे 3मध्याह्न भोजन :- चालू मीनू के अनुसार.मध्याह्न भोजन : चखना पंजी का पालन किया जाता है.बच्चों की स्वच्छता :- नहीं गौड़ाबौराम . वर्ग-1 एवं 2 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement