दरभंगा : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बताया गया कि विभिन्न बैंकों ने कितना ऋण दिया है इसका आंकड़ा नहीं दिया है. जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र आंकड़ा देने को कहा.
वहीं कार्य में कोताही बरतने वाले बैंकांे के प्रतिनिधियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश बैंक सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग व अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत मिला आवेदन लंबित है. इनमें प्राथमिकता के आधार त्वरित गति से निष्पादन के लिए कैंम्प आदि अभियान चलाने को कहा.
केसीसी योजना के तहत जून 2014 तक विभिन्न बैंकों विजया बैंक, देना बैंक, आन्ध्रा बैंक, कारपोरेट बैंक, आईडीबीआई आदि बैंकों का लक्ष्य के विरूद्घ उपलब्धी शून्य है. जिलाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों से गहन पूछताछ की और सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, रिर्जव बैंक के प्रतिनिधि, सेंट्रल बैंक के जोनल प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी सहित उप समाहर्त्ता बैंकिग, महाप्रबंधक डीआइसी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.