21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय गतिविधि…..

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्र पीजी (ओल्ड कोर्स) की वर्ष 2014 की परीक्षा 21 नवम्बर से 18 दिसंबर तक. दरभंगा एवं मधुबनी जिला के छात्र एमएलसएमएम कॉलेज में जबकि समस्तीपुर व बेगूसराय के छात्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में देंगे परीक्षा.त्र एलएलबी द्वितीय खंड 2014 की परीक्षा 12 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी.त्र एलएलबी तृतीय खंड […]

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्र पीजी (ओल्ड कोर्स) की वर्ष 2014 की परीक्षा 21 नवम्बर से 18 दिसंबर तक. दरभंगा एवं मधुबनी जिला के छात्र एमएलसएमएम कॉलेज में जबकि समस्तीपुर व बेगूसराय के छात्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में देंगे परीक्षा.त्र एलएलबी द्वितीय खंड 2014 की परीक्षा 12 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी.त्र एलएलबी तृतीय खंड 2014 की परीक्षा 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी.त्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में 28 व 29 नवंबर को ‘बौद्धिक संपदा अधिकार एवं बिहार’ विषय पर सेमिनार का आयोजन.त्र पीजी गणित विभाग में सेमिनार 28 एवं 29 नवंबर को.त्र पीजी वाणिज्य विभाग में सेमिनार 22 एवं 23 नवंबर कोत्र पीजी भूगोल विभाग में सेमिनार 27 व 28 नवंबर कोत्र पीजी मनोविज्ञान विभाग में सेमिनार 04 व 05 दिसंबर कोत्र पीजी मैथिली विभाग में सेमिनार 03 दिसंबर को त्र पीजी इतिहास विभाग में सेमिनार 22-23 नवंबर कोत्र पीजी अंगरेजी विभाग में वर्कशॉप 01 दिसंबर कोत्र बीडीएस अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षा 11 नवंबर से 03 दिसंबर तक.त्र लनामिवि में पीजी में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के आधार पर 25 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे नामांकन. वर्ग प्रारंभ.त्र दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के परामर्शदात्री समिति की बैठक 21 नवंबर को त्र जनवरी 2014 में दूरस्थ शिक्षा के तहत विभिन्न पाठयक्रमों में नामांकित छात्रों की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर सेत्र दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर सेकामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयत्र विद्वत परिषद एवं परीक्षा परिषद की बैठक 26 नवंबर कोत्र सिंडिकेट की बैठक 06 दिसबंर कोत्र पीआरटी परीक्षा का आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर व परीक्षा 21 दिसंबर को. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटीत्र इग्नू के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर तक जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक होगा नामांकन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें