14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी पुरस्कृत

चाइल्ड लाइन का अभियान संपन्न बच्चों ने निकाली जन जागरण रैलीकेवटी. प्रखंड के पिंडारूच मध्य विद्यालय परिसर में स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय वीथी मुहम्मदपुर द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में चाइल्ड से दोस्ती अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली प्रधानाध्यापक ललनजी चौधरी एवं संस्था […]

चाइल्ड लाइन का अभियान संपन्न बच्चों ने निकाली जन जागरण रैलीकेवटी. प्रखंड के पिंडारूच मध्य विद्यालय परिसर में स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय वीथी मुहम्मदपुर द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में चाइल्ड से दोस्ती अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली प्रधानाध्यापक ललनजी चौधरी एवं संस्था के कार्यकर्ता विजय नारायण के नेतृत्व में निकाला गया. विद्यार्थियों के हाथों में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार को बंद करो कि नारों की तख्ती लिखी थी. बच्चों के नारों के साथ नारायणपुर, भोजपट्टी, मुहम्मदपुर, गोपालपुर गांव से होते हुए वापस कार्यालय तक गये. वहीं समापन कार्यक्रम में संस्था द्वारा बाल दिवस के अवसर पर साप्ताहिक आयोजन भाषण, खेलकूद, संगीत, नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों का चयन किया गया. वहीं भाषण में शमा परवीन, सफकनाज, संगीत में सागर कुमार, खुशबू कुमारी, नृत्य में रानी कुमारी, आरती कुमारी, खेलकूद में शुभम कुमार, आयुष कुमार को संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर संजू, वीरेंद्र झा, प्रदीप ठाकुर, मेधा चौधरी, सुमन झा, रजनीश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें