दरभंगा : जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि जनता ने भाजपाइयों की कलई खोल दी. बंद का कोई भी वैसा असर नहीं दिखा. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक कहीं भी बंद का कोई असर नहीं दिखा.
पूर्व राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार सत्संगी ने कहा कि गंठबंधन टूटते ही विश्वासघात दिवस मनाना लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी बात को अनसूनी कर दी. जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम किशोर राम ने इसे छलावा दिवस बताया. उन्होंने कहा कि जनता ने उसके आहवान को नकार दिया.
जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सुनील कानोडिया ने भी विफल बताते हुए कहा कि शहर की सभी दुकानें खुली हुई थी. महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र राम ने भी बंद को फ्लॉप बताया है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. अबु सहमा ने कहा है कि नीतीश के खिलाफ बंद का आहवान पूरी तरह फ्लॉप रहा. सामान्य दिनों की तरह वाहनें चलती रही.
* जनता ने भाजपा के बंद को नकार दिया.