प्रदेश के 10 जिलों में बीएड की प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को

दरभंगा : बीएड प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को राज्य के 10 जिला में होगी. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर, आरा और छपरा में परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी. यह जानकारी स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने दी है. नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2020 12:30 AM

दरभंगा : बीएड प्रवेश परीक्षा 29 मार्च को राज्य के 10 जिला में होगी. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर, आरा और छपरा में परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी.

यह जानकारी स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने दी है. नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि रेगुलर मोड/डिस्टेंस मोड से बीएड कोर्स तथा शिक्षा शास्त्री में प्रवेश हेतु सीइटी बीएड का आयोजन कर रहा है. प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय प्रोग्राम के अनुसार ली जायेगी. सर्वोच्च न्यायालय नेस्टेट नोडल ऑफिसर द्वारा प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमोदित कर दिया है.

दो मार्च तक छात्र जमा कर सकेंगे आवेदन

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दो मार्च है. आवेदन पत्र www.bihar-cetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. 9431040712, 9431040713, 9431041694, 943104195 पर कॉल कर परीक्षार्थी/अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट पर भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version