भूमि अधिग्रहण के लिए 36.21 लाख रुपये की और डिमांड

सामाजिक प्रभाव आकलन को 2.71 लाख रुपये भुगतान बाकी अभिलेख के अनुसार मांगी शेष राशि, विभाग ने दी थी 935.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति शहर के एक तिहाई हिस्से को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति दरभंगा : जलजमाव से निजात को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त राशि की डिमांड की है. इसके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 1:41 AM

सामाजिक प्रभाव आकलन को 2.71 लाख रुपये भुगतान बाकी

अभिलेख के अनुसार मांगी शेष राशि, विभाग ने दी थी 935.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति
शहर के एक तिहाई हिस्से को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति
दरभंगा : जलजमाव से निजात को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त राशि की डिमांड की है. इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम प्रशासन को पत्र भेजा है. डीएमसीएच के टीबीडीसी से कमला नदी के छपरार घाट तक नाला निर्माण होना है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण को वर्ष 2016 से विभाग कदमताल कर रहा है.
नाला निर्माण की राह का रोड़ा भूमि अधिग्रहण का मामले का अबतक निबटारा नहीं हो सका है. बहादुरपुर प्रखंड के रसूलपुर कला गांव में भूमि-अधिग्रहण होना है. भूमि अधिग्रहण के लिये विभाग ने 935.69389 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए निगम को राशि क्रमवार उपलब्ध कराया था.
राशि उपलब्ध होते ही अधिग्रहण के लिये डीएम के माध्यम से पूरी राशि भेजी चुकी है. अब अधिग्रहण के लिये अतिरिक्त 36 लाख 21 हजार 726 रुपये की मांग डीएम ने नगर निगम से की है. इस आलोक में राशि उपलब्ध कराने के लिये निगम प्रशासन ने विभाग को पत्र भेजा है. विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिये नौ करोड़ 35 लाख 69 हजार 389 रुपये की स्वीकृति दी थी. अब अतिरिक्त राशि 36 लाख 21 हजार 726 रुपये की डिमांड की गयी है.
मांग की गयी व स्वीकृत राशि को मिलाकर अधिग्रहण में 10 करोड़ 57 लाख 35265 रुपये का लागत आयेगा. जानकारी अनुसार पिछले वर्ष विशेष भू-अर्जन विभाग का जिला भू-अर्जन में विलय होने के बाद उपलब्ध कराये गये अभिलेख अनुसार शेष राशि की मांग की गयी है. इसमें सामाजिक प्रभाव आकलन आद्री (एसआइए) को पांच लाख 43000 में से 2.71500 रुपये का भुगतान करना बांकी रह गया है.

Next Article

Exit mobile version