231 प्रशिक्षु सिपाहियों ने खायी कर्तव्य निष्ठा की कसम

दरभंगा : एक साल के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र में शनिवार को 231 प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तिरहुत क्षेत्र के आइजी गणेश कुमार ने प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. आठ जिलों के 231 प्रशिक्षु सिपाहियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 4:48 AM

दरभंगा : एक साल के बुनियादी प्रशिक्षण के बाद लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र में शनिवार को 231 प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तिरहुत क्षेत्र के आइजी गणेश कुमार ने प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. आठ जिलों के 231 प्रशिक्षु सिपाहियों की पासिंग परेड करायी गयी़

इनमें सीतामढ़ी के 43, शिवहर के 22, सहरसा के 23, नालंदा के 30, गया के 19, दरभंगा के 14, बांका के 8, अररिया के 12, मुंगेर के 11, नवगछिया के 5, लखीसराय के 6, बेगूसराय के 7, जहानाबाद के 5, वैशाली के 4, भोजपुर के दो, सीवान का 1, कैमूर को 2, खगड़िया का 3, बीएमपी-4 डुमरांव के 3, बीएमपी-5 पटना के 1, बीएमपी-12 सहरसा के 2, बीएमपी-13 दरभंगा के दो जवान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version