हराही पोखर को अतिक्रमणमुक्त करने को अधिकारी और कर्मी किये गये प्रतिनियुक्त

12 को खाली कराया जायेगा अतिक्रमित भू-भाग दरभंगा : हराही पोखर के शेष अतिक्रमित भूभाग को 12 नवंबर को प्रशासन की देखरेख में खाली कराया जाएगा. इसके लिए सदर, बहादुरपुर एवं केवटी के सीओ क्रमश: अरुण कुमार सक्सेना, कमलेश कुमार एवं अजीत कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. अतिक्रमण हटाये जाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 9, 2019 1:14 AM

12 को खाली कराया जायेगा अतिक्रमित भू-भाग

दरभंगा : हराही पोखर के शेष अतिक्रमित भूभाग को 12 नवंबर को प्रशासन की देखरेख में खाली कराया जाएगा. इसके लिए सदर, बहादुरपुर एवं केवटी के सीओ क्रमश: अरुण कुमार सक्सेना, कमलेश कुमार एवं अजीत कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान विवि थानाध्यक्ष, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, नगर थाना, लहेरियासराय थाना एवं महिला थाना के अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे. अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए दो अमीन, कटर मशीन, जेसीबी, ट्रैक्टर के अलावा 20 मजदूर लगाये जाएंगे.
नगर निगम के सिटी मैनेजर अथवा उप नगर आयुक्त की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. अतिक्रमण मुक्ति अभियान में 40 लाठीधारी पुरुष एवं 20 महिला पुलिस बल के अलावा दंगा निरोधक दस्ता आदि भी मौजूद रहेंगे. सदर एसडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि एक वरीय पदाधिकारी, तीन दंडाधिकारी एवं छह पुलिस पदाधिकारी सुबह नौ बजे अतिक्रमित भूमि को खाली कराने व शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए वहां मौजूद रहेंगे

Next Article

Exit mobile version