दो एकड़ में बनेगा थ्रीडी तारामंडल सह विज्ञान केंद्र

अच्छी खबर : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से हटाया जा रहा जलजमाव 90 करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर आयेगी लागत आर्ट गैलरी, वेटिंग रूम, गार्डेन, पार्किंग आदि की भी होगी व्यवस्था 24 महीने के अंदर तैयार किया जाएगा भवन आठ ठेकेदार मिलकर प्रोजेक्ट पर करेंगे काम निर्माण स्थल से हटाया जा रहा जल जमाव, की जा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2019 2:11 AM

अच्छी खबर : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से हटाया जा रहा जलजमाव

90 करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर आयेगी लागत
आर्ट गैलरी, वेटिंग रूम, गार्डेन, पार्किंग आदि की भी होगी व्यवस्था
24 महीने के अंदर तैयार किया जाएगा भवन
आठ ठेकेदार मिलकर प्रोजेक्ट पर करेंगे काम
निर्माण स्थल से हटाया जा रहा जल जमाव, की जा रही सफाई
अगले माह तक शिलान्यास का लगाया जा रहा अनुमान
सीएम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने की संभावना
दरभंगा :कादिराबाद मुहल्ला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में थ्रीडी तारामंडल सह विज्ञान केंद्र खोले जाने की सरगर्मी एकाएक तेज हो गयी है. लगभग दो एकड़ जमीन में तारामंडल सह विज्ञान केंद्र के अलावा आर्ट गैलरी, वेटिंग रूम, पार्क व पार्किंग आदि बनाये जाएंगे.
सोमवार को प्रस्तावित स्थल पर निगम के कर्मियों द्वारा सफाई प्रारंभ की गयी. स्थल पर जमे जलकुंभी को हटाया गया. जलनिकासी को लेकर जिला परामर्श केंद्र को जाने वाले रास्ते को काटकर ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है.
गभग 90 करोड़ की लागत से थ्रीडी केंद्र निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग संरचना प्रमंडल ने दीपांशु कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है. बताया जाता है कि कुल आठ ठेकेदार इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. वैसे तो निर्माण कार्य तीन महीने पूर्व हो जाना था, परंतु परिसर में जलजमाव एवं स्थानीय लोगों के विरोध के कारण मामला फंस गया. सोमवार से जलनिकासी की व्यवस्था ह्यूम पाइप के माध्यम की जा रही है. साथ ही स्थल की साफ-सफाई कराई जा रही है. स्थल से पानी निकासी के बाद सीमाकंन होगा.
सूत्रों के अनुसार कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा. बताया जाता है कि अगले माह तक इसकी संभावना बन सकती है. निर्माण एजेंसी को 24 महीने के अंदर तारामंडल एवं विज्ञान केंद्र बनाकर भवन निर्माण विभाग को हस्तगत करा देना है. बता दें कि निर्माण कार्य को आवश्यक तकनीकी स्वीकृति भवन निर्माण संरचना प्रमंडल द्वारा जारी कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version