पिकअप पलटी, दो भाइयों समेत तीन की मौत

30 घायल लोगों का डीएमसीएचमें चल रहा इलाज कारो बाबा मंदिर पूजा करने पिकअप से जा रहे थे श्रद्धालु सुपौल-सहरसा-गंडौल पथ पर हुई घटना, टैंकर ने मारी टक्कर बिरौल : सुपौल-सहरसा-गंडौल मुख्य पथ पर सोनपुर गैमन इंडिया कंपनी समीप तेल ट्रैंकर व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप सवार सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत निवासी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2019 1:16 AM

30 घायल लोगों का डीएमसीएचमें चल रहा इलाज

कारो बाबा मंदिर पूजा करने पिकअप से जा रहे थे श्रद्धालु
सुपौल-सहरसा-गंडौल पथ पर हुई घटना, टैंकर ने मारी टक्कर
बिरौल : सुपौल-सहरसा-गंडौल मुख्य पथ पर सोनपुर गैमन इंडिया कंपनी समीप तेल ट्रैंकर व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप सवार सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत निवासी 32 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार कर एसभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया.
डीएमसीएच जाने के क्रम में दो सहोदर भाई सोनू राम एवं छोटू राम की मौत हो गयी. बाद में इलाज के क्रम में कबीरचक निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रमन कुमार (17) की भी मौत हो गयी. घटना में एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक है. पिकअप सवार कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक कर सहरसा जिला के कारो बाबा मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच टक्कर हो गयी. गाड़ी के पलटते ही चीख-पुकार मच गयी. लोग सभी जख्मी को किसी तरह टेंपो व अन्य गाड़ी पर लाद सीएचसी भेजा.
सूचना पर सीएचसी पहुंचे एसडीपीओ ब्रज किशोर लाल व एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने सभी को डीएमसीएस भेजा. रामचन्द्र यादव की पत्नी कामनी देवी (55), बतूर राम का पुत्र किशन राम (20), महेंद्र यादव का पुत्र सुमन यादव (16) , बलराम यादव का पुत्र गौरव कुमार (11) व पुत्री शांति कुमारी व नन्दनी कुमारी (9), विंदेश्वर यादव का पुत्र हरदेव (32), राम बच्चन यादव का पुत्र मोहन (24), रामबचन यादव की पत्नी अमला देवी (45), शंकर यादव की पुत्री अंकिता (10), रेमी राम का पुत्र सोनू राम(25), छेदी राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार (25), बैद्यनाथ यादव का पुत्र संजय यादव (25), सोगारथ राम का पुत्र विक्रम(20), गौड़ी शंकर भगत का पुत्र विशाल (24) सभी डीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, पिंकू भगत के पुत्र राकेश कुमार (24), रवि शंकर पासवान के पुत्र राहुल(8), अखिलेश भगत पुत्र राम बालक (50), विजय साह के पुत्र सावन कुमार (25), तुलसी दास के पुत्र अजय दास (24), भोला यादव के पुत्र नीतीश कुमार (16), नंद किशोर पासवान के पुत्र जीतू कुमार व बतलु राम, उकर राम के पुत्र इंदजीत (32), राम कुमार यादव के पुत्र पप्पू कुमार (17), बलराम यादव की पुत्री आनन्दी (9), विंदेश्वर यादव के पुत्र हरदेव(32), महेंद्र सहनी के पुत्र अविनाश सहनी (18), दुखी राम के पुत्र हरि ओम(25, एवं अजित कुमार को भी डीएमसीएच भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version