बिसहथ बठिया टोला के फर्जी सर्वेक्षक को गिरफ्तार करने का निर्देश

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सोमवार को बाढ़ प्रभावित तारडीह प्रखंड के विभिन्न गांव में राहत वितरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान बिसहथ बथिया गांव में एक गैर सरकारी व्यक्ति बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करते हुए पाया गया. वहां पर काफी बड़ी भीड़ इकट्ठा थी. वह व्यक्ति स्थानीय बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2019 2:59 AM

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सोमवार को बाढ़ प्रभावित तारडीह प्रखंड के विभिन्न गांव में राहत वितरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान बिसहथ बथिया गांव में एक गैर सरकारी व्यक्ति बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करते हुए पाया गया.

वहां पर काफी बड़ी भीड़ इकट्ठा थी. वह व्यक्ति स्थानीय बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची बना रहा था. पूछताछ पर उसने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया. जिलाधिकारी ने सकतपुर थाना अध्यक्ष को फोन कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बाढ़ से हुई जान माल के क्षति का आकलन सरकारी कर्मी द्वारा ही किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version