सर्जरी वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट होंगे भर्ती रोगी

रोगियों के शिफ्ट होने के बाद ढहा दिया जायेगा सर्जरी वार्ड दरभंगा : डीएमसीएच रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएमसीएच की विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा हुई. डीएमसीएच की स्थिति पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री बरवड़े एवं डीएम डॉ त्यागराजन एसएम नाराज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 1:24 AM

रोगियों के शिफ्ट होने के बाद ढहा दिया जायेगा सर्जरी वार्ड

दरभंगा : डीएमसीएच रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएमसीएच की विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा हुई. डीएमसीएच की स्थिति पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री बरवड़े एवं डीएम डॉ त्यागराजन एसएम नाराज दिखे.

कहा कि संबंधित विभाग की अस्पताल को नारकीय स्थिति से उबारने में रूचि नहीं है. डीएमसीएच अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सर्जरी वार्ड से रोगियों को अन्य अन्य वार्ड में शिफ्ट करें. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार को निर्देश दिया गया कि वार्ड को रोगियों के शिफ्ट करने के बाद ध्वस्त करने का कार्य करें.

अभियंताओं को लगायी गयी फटकार : डीएमसीएच में साफ जल निकासी, पेयजल व्यवस्था एवं बिजली की आंख मिचौली पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को आयुक्त ने फटकार लगायी. गत वर्ष की समीक्षा बैठक की कार्रवाई देखते हुए कहा कि तालमेल नहीं होने की वजह से लगता है, इसमें सुधार संभव नहीं है. एक सप्ताह के अंदर एक-दूसरे पर दोषारोपण से बचते हुए तालमेल के साथ समस्याओं का समाधान करें. 29 जून को प्रमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक में इससे संबंधित प्रतिवेदन के साथ सभी उपस्थित हो.

समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा. बैठक में मेयर बैजयंती देवी खेड़िया, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद, प्राचार्य डॉ एचएन झा, सिविल सर्जन डॉ एन झा, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता कालका प्रसाद, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, आयुक्त के सचिव विनय कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version