अमडीहा में लगी आग, 10 घर राख

सदर : बलहा पंचायत के अमडीहा गांव में शुक्रवार को दोपहर में आग लग गयी. इसमें दस परिवारों की झोपड़ी के घर जलकर स्वाहा हो गये. इस भीषण अगलगी में कई मवेशी झुलस गये. दो मवेशियों की मौत गयी. घर समेत इसमें रखे अनाज, कपड़े, बरतन आदि जलकर खाक हो गये. सूचना पर आग बुझाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2019 1:24 AM

सदर : बलहा पंचायत के अमडीहा गांव में शुक्रवार को दोपहर में आग लग गयी. इसमें दस परिवारों की झोपड़ी के घर जलकर स्वाहा हो गये. इस भीषण अगलगी में कई मवेशी झुलस गये. दो मवेशियों की मौत गयी. घर समेत इसमें रखे अनाज, कपड़े, बरतन आदि जलकर खाक हो गये. सूचना पर आग बुझाने के लिए दरभंगा से अग्निशामक दस्ता पहुंचा.

वहीं सीओ अरुण कुमार सक्सेना अपने कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे. सदर थाना के दिवा गस्ती दल पुलिस भी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के साथ अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. वहीं डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश पर सीओ ने पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल 98 सौ रुपये का चेक उपलब्ध कराते हुए पॉलीथिन मुहैया करायी. पीड़ितों के लिये राहत शिविर चालू कर दिया गया है. शिविर में सभी पीड़ित परिवार को सुबह व शाम का भोजन दिया जायेगा.
पीड़ितों में अनूठी मंडल के पुत्र भोला मंडल, बुधन मंडल, छोटू मंडल, विंदेश्वर मंडल, सरयुग मंडल के पुत्र योगेंद्र मंडल, उसके पुत्र रामप्रसाद मंडल, रामकुमार मंडल और रघुवीर मंडल के पुत्र रमेश मंडल शामिल है. इधर मुखिया अर्जुन कुमार महतो सहित राकेश कुमार रोशन, विवेकानंद मिश्र, अवधेश कुमार यादव व अन्य पीड़ित परिवारों की मदद में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version