अर्बन बिजली कार्यालय : सुरक्षा दीवार जर्जर, कर्मी ड्यूटी से नदारद

दरभंगा : बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के नाका पांच स्थित अर्बन कार्यालय में करोड़ो की सरकारी संपत्ति राम भरोसे है. परिसर की सुरक्षा को लेकर कहने को दो स्थायी व एक संविदा पर सुरक्षा कर्मी पदस्थापित हैं, लेकिन ड्यूटी पर एक भी नजर नहीं आते. इसका खुलासा सोमवार को हुआ. रविवार को पूरे दिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 3:34 AM

दरभंगा : बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के नाका पांच स्थित अर्बन कार्यालय में करोड़ो की सरकारी संपत्ति राम भरोसे है. परिसर की सुरक्षा को लेकर कहने को दो स्थायी व एक संविदा पर सुरक्षा कर्मी पदस्थापित हैं, लेकिन ड्यूटी पर एक भी नजर नहीं आते. इसका खुलासा सोमवार को हुआ. रविवार को पूरे दिन व सोमवार को श्रावणी सोमवारी की आधा पहर की मिली छुट्टी को देखते हुए कर्मी शनिवार को हड़बड़ी में कार्यालय परिसर के भीतर घुस आयी तीन गायों को अंदर ही बंद कर चलते बने. गेट पर ताला लगे होने से गाय बाहर निकल नहीं सकी. गाय परिसर के बागीचे में बीते तीन दिनों से बंद है. ईमानदारी पूर्वक सुरक्षा कर्मी द्वारा ड्यूटी नहीं किये जाने के कारण कार्यालय खुलने तक गाय इधर-उधर भटकती रही.

वहीं पीएसएस के ठीक बगल में मुहल्ले के कुछ बच्चे पेड़ पर चढ़ टहनियां तोड़ रहे थे. स्थानीय लोगों के अुनसार कुछ युवक नशापान कर रहे थे. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये बनाये गये फ्यूज कॉल सेंटर पर तैनात कर्मी अपने टेबुल से
नदारद थे.
कहीं कोई देखने-सुनने वाला नहीं था. सुरक्षा दीवार कई जगह से जर्जर होकर ढह गयी है. बिना रोक-टोक परिसर में आराम से कोई भी आते-जाते दिख जाना आम बात है. सूत्रों की मानें तो पीएसएस व जंग खा रही गाड़ियों के लोहे आदि की चोरी भी कई बार हो चुकी है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version