दरभंगाः पेयजल संकट से जूझ रहे वार्डो में नगर निगम प्रशासन ने व्यापक स्तर पर अपनी सामथ्र्य के अनुरूप जलापूर्ति की व्यवस्था की है. वार्ड नंबर 10 के बढ़ई टोला, केनरा बैंक गली एवं बसेरा होटल गली, वार्ड 11 के झगरूआ मसजिद के निकट, वार्ड 20 के लालबाग मसजिद के निकट, वार्ड 21 के जेपी चौक, किलाघाट, सेनापत, वार्ड 22 के जितू गाछी, थाना गली, सुड़ी धर्मशाला, वार्ड 23 के ब्रहृमस्थान, वार्ड 25 के भठियारीसराय, वार्ड 29 के फैजुल्लाहखां, वार्ड 30 के फकीरा खां मुहल्लों में पानी का वितरण किया गया.
नगर आयुक्त परमेश्वर राम, नगर अभियंता रतन किशोर एवं यांत्रिक अभियंता गण्ेाश दास लगातार इसकी मॉनीटरिंग करते रहे.