दरभंगाः डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में दरभंगा शहरी क्षेत्र के यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. उक्त बैठक में डीएम ने बताया कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में यातायात की समस्या गंभीर है. शहर मे पहले से ही वन-वे यातायात की व्यवस्था लागू है (प्रात: 08. 00 बजे से 10. 00 बजे रात्रि तक) जिसका सही ठंग से अनुपालन किये जाने की आवश्यकता है.
बैठक में बताया गया कि लहेरियासराय से दरभंगा की ओर जाने वाले सभी वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) लोहिया चौक से नाका नंबर – 06, मिर्जापुर, आयकर चौराहा, राजकिला होते हुए बस स्टैंड या बाघ मोड़ की ओर जाती है. तथा दरभंगा से लहेरियासराय की ओर आने वाली सभी वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) बेला मोड़ से भंडारचौक, आयकर चौराहा, आकाशवाणी, दरभंगा स्टेशन, म्यूजियम, दोनार, बेता होते हुए लहेरियासराय टावर आने की व्यवस्था है. डीएम ने निर्देश दिया कि भारी वाहनों के लिए नगर में प्रवेश निषेद्य (नो-इंट्री) 07. 00 बजे प्रात: से 10. 00 बजे रात्रि तक लागू रहेगा. तथा रात्रि 10. 00 बजे से लेकर प्रात: 07. 00 बजे तक की अवधि में आने वाले बड़े वाहनों द्वारा वन-वे व्यवस्था का अनुपालन किया जाएगा.
वन-वे यातायात व्यवस्था को कड़ाई से लागू करवाने एवं अवैध पार्किग में खड़ी गाड़ियों से जुर्माना वसूल करने के उद्देश्य से दंडाधिकारियों/सक्षम पदाधिकारियों का दल गठित कर सघन रूप से जांच कराये जाने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही वन-वे/भाड़ी वाहनों का प्रवेश वजिर्त/नो-पार्किग आदि का बड़े आकार का बोर्ड विभिन्न स्थानों पर अविलंब लगाने के लिए आयुक्त दरभंगा नगर निगम को निर्देशित किया गया. उक्त बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, यातायात प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.