17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विधानसभा में से पांच में कीर्ति को मिली बढ़त

दरभंगाः 16वीं लोकसभा चुनाव के मतगणना में नवनिर्वाचित सांसद कीर्ति आजाद को क्षेत्र के छह विधानसभा में से एक को छोड़कर सबमें बढ़त मिली है. शहर में तो उन्होंने 26 हजार 310 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया है. इसी प्रकार जदयू प्रत्याशी संजय कुमार झा बेनीपुर को छोड़कर कहीं से भी […]

दरभंगाः 16वीं लोकसभा चुनाव के मतगणना में नवनिर्वाचित सांसद कीर्ति आजाद को क्षेत्र के छह विधानसभा में से एक को छोड़कर सबमें बढ़त मिली है. शहर में तो उन्होंने 26 हजार 310 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया है.

इसी प्रकार जदयू प्रत्याशी संजय कुमार झा बेनीपुर को छोड़कर कहीं से भी 20 हजार से अधिक का आंकड़े को हासिल नहीं कर सके. अन्य पांच जगह उन्हें 12 से 18 हजार के बीच मत मिले. विधानसभावार हुई गणना के प्राप्त परिणामों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से कुल 45714, बेनीपुर से 47362, अलीनगर से 45031, दरभंगा ग्रामीण से 48589, दरभंगा शहरी से 75183 तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 53045 मत प्राप्त हुए. दूसरी ओर राजद प्रत्याशी मो अली अशरफ फातमी को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 39048, बेनीपुर से 44883, अलीनगर से 50302, दरभंगा ग्रामीण से 47476, दरभंगा शहर से 48873 तथा बहादुर विधानसभा क्षेत्र से 50830 मत मिले. वहीं जदयू प्रत्याशी संजय कुमार झा को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 15871, बेनीपुर से 25341, अलीनगर से 17702, दरभंगा ग्रामीण से 16427, दरभंगा शहरी से 12309 तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 16844 मत हासिल हुए. इसी प्रकार चौथे स्थान पर रहे शिवसेना प्रत्याशी केदार कुमार केशव को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 3368, बेनीपुर से 6329, अलीनगर से 4084, दरभ्ांगा ग्रामीण से 4139, दरभंगा शहरी से 2227 तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 5121 मत प्राप्त हुए.

गृहक्षेत्र में भी पिछड़े रहे फातमी

मतगणना के दौरान आये परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि राजद प्रत्याशी मो अली अशरफ फातमी अपने गृहक्षेत्र में कमजोर साबित हुए हैं. यहां भी भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें शिकस्त देते हुए अपनी बढ़त बरकरार रखा है. उन्होंने 2215 मत से इस विधानसभा क्षेत्र में फातमी को परास्त किया. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 50830 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने 53045 मत हासिल किये.

गढ़ में भी पराजित हुए फातमी

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र जो सदियों से राजद का गढ़ रहा है. अभी भी यहां राजद विधायक ललित कुमार यादव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन मौजूदा हालात में यह गढ़ बिखरता नजर आ रहा है. यहां से राजद प्रत्याशी को 1113 मतों से हार का सामना करना पड़ा है. यहां उन्हें 47476 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 48589 मत हासिल हुए.

अलीनगर में फातमी को बढ़त

लोकसभा चुनाव के मतगणना में अलीनगर विधानसभा ही ऐसा क्षेत्र रहा जहां से राजद प्रत्याशी मो अली अशरफ फातमी को बढ़त मिली और भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त. यहां की जनता ने अपने लोकप्रिय प्रत्याशी को 50302 मत दिये तो भाजपा प्रत्याशी को 45031 मत ही मिल सका. इस प्रकार यहां 5271 मतों से राजद प्रत्याशी को बढ़त हासिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें