24 घंटे हो सकेगी मरीजों की पैथोलॉजी जांच

दरभंगा : डोयन विभाग अगले सप्ताह से मरीजों की पैथोलोजी जांच के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. विभाग के इंचार्ज प्रदीप बोस ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि प्रमंडलीय आयुक्त श्रीनिवासन ने पूर्व में डीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान मरीजों की परेशानी को देखते हुए अधीक्षक को इस बावत आदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 5:08 AM

दरभंगा : डोयन विभाग अगले सप्ताह से मरीजों की पैथोलोजी जांच के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. विभाग के इंचार्ज प्रदीप बोस ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि प्रमंडलीय आयुक्त श्रीनिवासन ने पूर्व में डीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान मरीजों की परेशानी को देखते हुए अधीक्षक को इस बावत आदेश दिया था. इसी आलोक में अधीक्षक ने डोयन विभाग को पत्र लिखा था. विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरु कर दी है. विभाग के इंचार्ज ने बताया कि अब मरीजों की किसी भी खून जांच की जा सकेगी. जांच के लिए इमरजेंसी विभाग में 24 घंटे विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version