अब 12 तक भरा जायेगा इंटरमीडिएट का फॉर्म

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा आवेदन की तिथि में विस्तार कर दिया है. अब बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर तक किया जायेगा. पहले यह नौ दिसंबर तक ही निर्धारित था. वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन 13 से 15 दिसंबर तक किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2017 5:05 AM

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा आवेदन की तिथि में विस्तार कर दिया है. अब बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर तक किया जायेगा. पहले यह नौ दिसंबर तक ही निर्धारित था. वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन 13 से 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा. समिति ने स्पष्ट किया है

कि विभागीय बेवसाइट पर पहले डमी एडमिट कार्ड अपलोड किया जायेगा. इसके क्रम संख्या दो एवं चार से संबंधित कॉलम में नियमसंगत सुधार किया जा सकता है. इसीके साथ परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के समय आरक्षण कोटि एससी, एसटी एवं बीसी-1 में यथा आवश्यक सुधार किया जा सकता है. समिति ने कहा है कि विद्यालयों से वसुधा केंद्र में आवेदन भरने में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सात दिसंबर को आदेश जारी कर परीक्षा फार्म भरने के कई तकनीकी पहलुओं को स्पष्ट किया है.

Next Article

Exit mobile version