बहादुरपुर/बहेड़ी/दरभंगाः जिले में अगलगी का तांडव जारी है. मंगलवार का दिन बहादुरपुर प्रखंड के बरहेता व बहेड़ी प्रखंड के गंगदह गांव के लिए अमंगल साबित हुआ. बहादुरपुर प्रखंड के खराजपुर पंचायत स्थित बरहेता गांव में कुछ बच्चे भुट्टा पका रहे थे. अचानक चिनगारी से लगी आग ने करीब दर्जन भर घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें मनटुन मंडल के पुत्र राजा मंडल (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में सुरेश शर्मा, रामपुकार मंडल उर्फ गोरकु, दिनेश मंडल, राजेंद्र मंडल, विनोद मंडल, सुरेंद्र मंडल, रंजीत मंडल, किशोर राय (मुन्ना) व गंगा मंडल के घर जल गये. इन सबके घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन आदि सामान जल गये. सूचना पर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद और थानाध्यक्ष ने गांव का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को एक क्विंटल खाद्यान्न, 42 सौ रुपये व एक -एक पॉलीथिन उपलब्ध करायी जायेगी. इंस्पेक्टर डीएन मंडल ने अंत्यपरीक्षण के बाद बच्चे के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. इसके अलावा गांव के अन्य पांच लोगों को मामूली नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, राजा मंडल अपने दो अन्य साथियों के साथ भुट्टा पका रहा था. इसी दौरान उसके घर में आग लग गयी. अन्य बच्चे भाग गये लेकिन राजा मंडल अपने दादा के घर रामपुकार मंडल के घर में छिप गया. इसका किसी को पता नहीं चला. जब घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया तो उसमें से बच्चे की लाश मिली. लाश देखते ही परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने तीन दमकल चलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहीं बच्चे की मौत के बाद उसके चाचा फुलेश मंडल को काफी सदमा पहुंचा है. उनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मनटुन मंडल का इकलौता पुत्र राजा मंडल था. उसकी दो बहन और है. राजा के मां की हालत गंभीर है.
वहीं बहेड़ी के गंगदह गांव में हुई हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल गये. इसमें झुलसने से पांच भैंस की मौत हो गयी. वहीं चार लोग झुलस गये. चूल्हे की चिनगारी से लगी आग में विमलेश यादव, नरेश यादव, अमरेश यादव, प्रमोद दास, विनोद दास व सुनैना देवी का घर जल गया. लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं नरेश यादव की पत्नी ललिता देवी व उनकी डेढ़ माह की बेटी आशा, सुनैना देवी व गैबुल खातून शामिल हैं. इसमें विमलेश यादव, नरेश यादव व अमरेश यादव की भैंस झुलकर मर गयी. इन्हीं भैंस पर पूरा परिवार आश्रित था. घर में रखी जमा पूंजी बचाने के प्रयास में नरेश की पत्नी व उसकी दुधमुंही बच्ची झुलस गयी. आग बुझाने के प्रयास में पड़ोस की गैबुल खातून भी इसकी चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने जब आग पर काबू पा लिया तब जाकर दमकल दस्ता की टीम पहुंची. बीडीओ के आदेश पर स्थानीय पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव पहुंचे. मौके पर प्रमुख मुन्नी देवी, मुखिया अरुण यादव व प्रदीप चौधरी ने पीड़ितों को सांत्वना दी.