सब्जी की आड़ में शराब कारोबार का परदाफाश

238 पीस रॉयल स्टैग, 2552 पीस टेट्रा पैक व बीयर की 25 बोतल जब्त गुदरी बाजार से सब्जी के 41 कैरेट में रखी शराब बरामद सब्जी, फल, बालू व गिट्टी में छुपाकर लायी जा रही शराब दरभंगा : शराब कारोबारियों पर लगातार दबिश के बाद अब इस धंधे में लगे लोग नये हथकंडे अपना रहे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2017 4:49 AM

238 पीस रॉयल स्टैग, 2552 पीस टेट्रा पैक व बीयर की 25 बोतल जब्त

गुदरी बाजार से सब्जी के 41 कैरेट में रखी शराब बरामद
सब्जी, फल, बालू व गिट्टी में छुपाकर लायी जा रही शराब
दरभंगा : शराब कारोबारियों पर लगातार दबिश के बाद अब इस धंधे में लगे लोग नये हथकंडे अपना रहे हैं. कारोबारी अब सब्जी, फल, बालू व गिट्टी के ट्रक व पिकअप वैन में छुपाकर शराब का खेप मंगवा रहे हैं.
ये सभी गाड़ियों अहले सुबह अपने गंतव्य तक पहुंचती है. इसके कारण पुलिस की नजर से कारोबारी बच निकलता था. लेकिन आज की सफलता के बाद निश्चित रूप से पुलिस सब्जी, फल, बालू व गिट्टी के वाहनों पर नजर रखेगी.
पियक्कड़ों के लिये होम डिलेवरी की व्यवस्था
शराबबंदी के बाद कारोबारी पियक्कड़ों के लिये होम डिलेवरी शुरू कर दी है. इसके कारण पियक्कड़ों अब शराब के लिये दुकान की जरूरत नहीं रह गई है. कारोबारी पैसे लेकर होम डिलिवरी कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सड़कों व नाले में प्रतिदिन शराब की खाली बोतलें मिल रही है. ज्यादा परेशानी नगर निगम के कर्मियों को हो रही है. कर्मी बताते हैं कि कचरे के ढेर व नालों से प्रतिदिन शराब की खाली बोतलें मिलने से वे लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version