Coronavirus in Bihar : महाराष्ट्र-पंजाब से आने वालों का आज से होगा बिहार में कोरोना टेस्ट, एयरपोर्ट और स्टेशन पर सतर्कता चौकस

दूसरे राज्यों में कोरोना के नये केस बढ़ने के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. बुधवार से पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले विमान यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी.

By Prabhat Khabar | March 17, 2021 7:06 AM

पटना. दूसरे राज्यों में कोरोना के नये केस बढ़ने के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. बुधवार से पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले विमान यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी.

बाहर से आने वाले यात्रियों को कोरोना का निगेटिव सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. जिनके पास निगेटिव का सर्टिफिकेट नहीं होगा, उनकी रैपिड एंटीजन जांच करायी जायेगी. जांच टीम 24 घंटे कार्यरत रहेगी. इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. यह टीम तीन शिफ्ट में जांच का काम करेगी.

मालूम हो कि सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने निर्णय लिया था कि महाराष्ट्र, पंजाब व केरल से आने वाले लाेगों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. जो जांच रिपोर्ट नहीं दिखायेंगे, उनकी कोरोना जांच की जायेगी और इसमें पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें कोरेंटिन किया जायेगा.

मालूम हो कि होली से पहले ही एक बार फिर से पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से फिर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन लापरवाही के चलते कई राज्यों में कोरोना महामारी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है. बिहार में भी रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही दिन में राज्य में 26 मरीजों का मिलना संक्रमण के बढ़ने का स्पष्ट संकेत हैं.

पिछले 24 घंटे में राज्य में जहां 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, वहीं पटना में सबसे ज्यादा 13 लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए फिर से स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है और 24 घंटे में 33 हजार 47 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसके साथ ही एक बार फिर से एक्टिव मरीजों की संख्या में राज्य में बढ़कर 327 तक पहुंच गई है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version