Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान सोमवार को तमिलानडु में रहेंगे. चिराग पासवान तमिलाडु के राज्यपाल से चेन्नई में मुलाकात करेंगे. वहीं तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों और कामगारों से भी वो मुलाकात करेंगे. चिराग पासवान तमिलनाडु में प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
चिराग आज तमिलानडु में
तमिलनाडु में बिहार समेत हिंदी भाषी मजदूरों के साथ कथित उत्पीड़न के दावे के बीच बिहार की सियासी गरमी बढ़ी हुई है. तमिलनाडु सरकार की ओर से हालात सामान्य होने के किए जा रहे दावे के बीच बिहार सरकार की ओर से एक विशेष टीम तमिलनाडु गयी और ग्राउंड पर जाकर हालात देखे. उन्होंने भी स्पष्ट किया है कि तमिलनाडु में बिहार के कामगार सुरक्षित हैं. वहीं अब लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान सोमवार को पहुंचने वाले हैं.
चिराग पासवान राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
चिराग पासवान सोमवार 1 बजे तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के कामगारों से मुलाकात करके चिराग पासवान उनका हाल लेंगे. जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस भी चिराग वहां करेंगे. इधर चिराग पासवान के तमिलाडु दौरे को लेकर बिहार की सियासी गरमाहट तेज हुई है. महागठबंधन सरकार की नजरें चिराग की गतिविधियों पर रहेंगी.
लोक जनशक्ति पार्टी का हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से तमिलनाडु में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी ट्वीट में 3 हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं और कहा गया है कि बिहार के कामगारों को मदद मुहैया कराई जाएगी. पार्टी ने 8285397098, 9386566600, 9013869899 नंबर जारी किए हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan