मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर लगा ग्रहण,अब विवि को देना होगा शपथ पत्र, 19183 छात्राओं का अटका पैसा

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर मजफ्फरपुर में ग्रहण लग गया है. स्नातक पास जिन छात्राओं को सरकार कन्या उत्थान की 50 हजार रुपये देती है. वैसे छात्राओं को अब यूनिवर्सिटी के शपथ पत्र के बाद ही उसकी राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2023 1:46 AM

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि पर मजफ्फरपुर में ग्रहण लग गया है. स्नातक पास जिन छात्राओं को सरकार कन्या उत्थान की 50-50 हजार रुपये देती है. वैसे छात्राओं को अब यूनिवर्सिटी के शपथ पत्र के बाद ही उसकी राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. शपथ पत्र बीआरए बिहार विवि के रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक को संयुक्त रूप से तैयार कर देना होगा. विवि से मिले आंकड़ों के अनुसार सत्र 2018-21 में 19183 छात्राओं को 50-50 हजार रुपये देने की स्वीकृति सरकार से मिली है. लेकिन, अभी किसी के अकाउंट में राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है. 2021 से पहले पास हुए छात्राओं को ही राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. बताया जाता है कि शपथ पत्र जब यूनिवर्सिटी भेज देगा, तब बारी-बारी से सभी के अकाउंट में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी.

गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग ने मांगा है शपथ पत्र

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कन्या उत्थान की राशि वैसे ही कोर्स, विषय व कॉलेज से उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी, जिनके कॉलेज एवं पढ़ाई होने वाले विषय की मान्यता सीट सहित सरकार से मिली हुई है. पिछले कुछ सालों में विवि से बड़ी संख्या में कॉलेजों को मान्यता दी गयी है. नये-नये कोर्स व विषय की पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में स्नातक पास का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. लेकिन, उन कॉलेज व विषय को सरकार से मान्यता नहीं है. इसी तरीके की गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा से बचने के लिए सरकार ने यूनिवर्सिटी से शपथ पत्र लेने का निर्णय लिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

विभाग से शपथ पत्र देने का निर्देश मिला है. रजिस्ट्रार व कंट्रोलर को छात्राओं की सूची के साथ शपथ पत्र देना है. इसके बाद ही चयनित छात्राओं के अकाउंट में 50-50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर होगी.

डॉ अभय कुमार सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण, बीआरए बिहार विवि

Next Article

Exit mobile version